Friday, March 29, 2024
Home देश अब बदलेगी औरैया की तस्वीर पुलिसप्रशासन ने कसी कमर, चलाया बालिका सुरक्षा...

अब बदलेगी औरैया की तस्वीर पुलिसप्रशासन ने कसी कमर, चलाया बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान

अब बदलेगी औरैया की तस्वीर पुलिसप्रशासन ने कसी कमर, चलाया बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान
औरैया -जिला पुलिस प्रशासन नें बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण व करने
के लिये 1जुलाई बराबर बालिकाओं को जागरुक अभियान चलाये जा रहे है को एसपी औरैया सुश्री सुनीति नें जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिये निर्देश
थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में  बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। वही बुधवार को एसपी औरैया सुश्री सुनीति द्वारा बीबीएस स्मृति विद्यापीठ जालौन रोड औरैया में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरुक कार्यक्रम में बालिकाओं को बालिका सुरक्षा,एन्टी रोमियो स्क्वायड,यूपी 100, वूमेन पावर लाइन,1090, उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल व अधिकारियों के सीयूजी नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरुक
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा एसपी का प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान,

हेल्मेट न पहिननें वाले को ऑयल को पेट्रोल पम्प पर नही मिलेगा पेट्रोल
जिला मुख्यालय पर बुलाई
बैठक जिसमें डीएम व एसपी नें जिले के सभी पेट्रोल पम्प मालिको दिये निर्देश
कहा कि बिना हेल्मेट के ऑयल का वितरण नही किया जाये

एसपी व डीएम हुए एक मत कहा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नही
यातायात पुलिस सुक्रवार से जनपद में ई-चालान की व्यवस्था करेगी चालू
अब गलत तरीके से वाहन को पार्क करने वाले वाहन अब बच नही पायेगें, यातायात पुलिस उनका करेगी ऑनलाइन चालान।
जल्द ही जनपद के पेट्रोल पम्प कर्मियों को एक व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा जिसके माध्यम से बिना हेलमेट के पोट्रोल लेनें वाली की फोटो व सूचना पुलिस को दी जायेगी जिससे इस व्यवस्था से पुलिस को देखकर भागने वाले और तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक अब बच नही पायेगें।

वही पर एसपी नें शहर के संभावित इलाकों में पैदल मार्च कर परखी सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश

रिपोर्टर सत्येंद्र सेंगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read