Friday, December 1, 2023
Home शहर शंकर दल के पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकाल मासूम बच्ची को दी...

शंकर दल के पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकाल मासूम बच्ची को दी श्रधांजलि

शंकर दल के पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकाल मासूम बच्ची को दी श्रधांजलि

औरैया नगर के शहीद पार्क में शंकर दल तत्वाधान में अलीगढ में तीन वर्षीय मासूम बेटी टिंवंकल के साथ हुये घोर अत्याचार के विरोध में व प्रशासन द्वारा अपराधियों के ऊपर कार्यवाही कार्यवाही में देरी करने के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यम गहोई जिलाअध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने अपना जन आक्रोश प्रशासन को प्रदर्शित करने हेतू कैन्डल मार्च निकाला ।जिसमे शंकर दल ने बेटी को न्याय दिलाने की बात कही ।ओर मासूम बेटी की आत्मा की शांति में कैन्डल मार्च निकाल कर सुभाष चौराहे पर नारे लगाते हुए पहुँच कर शोक सभा की ओर बापस नारे लगाते हुए शहीद पार्क में जा कर भारत माता की केंडिल लगाकर समाप्त कर दी इसमे उपस्थित पदाधिकारी ।मोहित पोरवाल, रवि पांडेय, अमन राजपूत,कुलदीप तिवारी,विशाल दुबे, अरविंद तिवारी,हिमांशु मिश्रा,मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोट -सतेन्द्र सेंगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read