Friday, March 29, 2024
Home देश शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़...

शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ अवैध रूप से प्राइवेट स्कूल बसूल रहे है फीस चल रहे हैं फर्जी

. बदायूं

SLug. शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ अवैध रूप से प्राइवेट स्कूल बसूल रहे है फीस चल रहे हैं फर्जी

एंकर. देखिए समाचार Now 24 न्यूज़ चैनल टीम की पूरी कवरेज
A B S A सिद्धदकी अहमद अचानक पहुंचे तहसील सहसवान क्षेत्र के कोलहाई ग्राम में चेक किये कई प्राइवेट व सरकारी विद्यालय सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मुडसान पहुंचे 8बजकर 20 मिनट हो रहे थे विद्यालय में एक अध्यापिका दो अध्यापक हैं कोई भी उपस्थित नहीं था इसके बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला हरी पहुंचे इसमें एक अध्यापिका 6 अध्यापक हैं जिसमें सिर्फ दो अध्यापक उपस्थित थे इसके बाद प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर भूड पहुचे इसमें एक अध्यापिका 3 अध्यापक हैं इसमें सिर्फ एक अध्यापक उपस्थित थे मात्र पूरे स्कूल में 4 बच्चे थे 9:30 बज रहे थे
इसके बाद प्राइवेट विद्यालय चेक किए S G M Public School kolihai जो सहसवान रोड पर ही है 1 से 5 तक हिंदी मीडियम की मान्यता है क्लासेस चल रही है इंग्लिश मीडियम की N C से कक्षा 5 तक बच्चों से इंग्लिश मीडियम के बहाने मनमानी तरीका से फीस वसूली जा रही है एक बच्चे से ₹6200 साल के लिए जा रहे हैं एक मुश्त.इसके बाद पंडित यादराम शर्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज पहुंचे जो कोलहाई से सहसपुर बल्लू रोड पर चल रहा है कॉलेज की मान्यता एक भी क्लास की नहीं है चल रहा है N C से 12 तक इसके बाद T S R C मेमोरियल पब्लिक स्कूल जो सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के ऊपर चल रहा है मान्यता है नहीं नहीं क्लास चल रही है N C से 10 तक इसमें सबसे बड़ी बात देखने में यह आई जो स्कूल के प्रधानाचार्य हैं ओमप्रकाश जो अमीन है सहसवान पर तैनात हैं सरकारी नौकरी चल रही है इसके बावजूद स्कूल चला रहे हैं जानते हैं कि हमें देखने वाला कोई नही है सैलरी तो हर महीना मिलनी है इसके बाद रूमा देवी एवरन सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज पहुंचे इसकी मान्यता 1 से 12 तक बताई जाती है प्रधानाचार्य थे नहीं इसलिए देख नहीं पाए क्लासेस चल रही थी N C से जो अवैध हैं इसके बाद N L U R Public School पहुंचे मान्यता 1 से 5 तक है चल रहा है N C से 12 तक सूचना मिली 5 से ऊपर के बच्चे भगा दिये गये
A B S A के साथ में लाइव 24 न्यूज़ चैनल की टीम ने सभी विद्यालयों की कवरेज की शिक्षा के साथ कैसा खिलवाड़ किया जा रहा है यह आप स्वयं देखिए ABSA का कहना है सारी रिपोर्ट B S A को सौंपी जाएगी वही कार्रवाई करेंगे देखना यह होगा B S A इन सभी अवैध विद्यालय बा गैरहाजिर अध्यापक अध्यापिका के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं।

बदायूं से राजीव सक्सेना की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read