Thursday, March 28, 2024
Home देश राष्ट्रीय सम्मान के साथ कानपुर देहात के लाल को दी गई अंतिम...

राष्ट्रीय सम्मान के साथ कानपुर देहात के लाल को दी गई अंतिम विदाई

राष्ट्रीय सम्मान के साथ कानपुर देहात के लाल को दी गई अंतिम विदाई

जनपद कानपुर देहात मे बीते 14 फरवरी को पुलवामा मे हुए कायराना हमले से करीब 42 जवान शहीद हुए थे जिसमें कानपुर देहात के रहने वाले श्याम बाबू भी शहीद हो गए थे। लोगों के दिल मे हुए घाव भरे नहीं थे। वहीं पुलवामा के डालीपुरा मे हुए आतंकी हमले से दो जवान घायल हो गए थें जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जिसमें कानपुर देहात जिले के डेरापुर के रहने वाले रोहित यादव शहीद हो गए थे। शहीद होने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। स्थानीय नेता सहित क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया। वहीं शनिवार को शहीद रोहित यादव के पार्थिव शरीर आने पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर अंतिम विदाई दी। डीएम राकेश कुमार सिंह, डेरापुर उपजिलाधिकारी दिपाली कौशिक, डेरापुर क्षेत्राधिकारी तेजबहादुर सिंह सहित स्थानीय नेताओं ने शहीद रोहित यादव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। कानपुर देहात जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा 20 लाख शहीद रोहित यादव की पत्नी वैष्णवी व 5 लाख रुपए की शहीद के पिता गंगा सिंह को सहायता राशि दी गई।

रिपोर्टर : अरविंद शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read