Friday, March 29, 2024
Home देश मलिन बस्ती के बच्चों के अभिभावकों को पढ़ाने के लिए व कोविड-19...

मलिन बस्ती के बच्चों के अभिभावकों को पढ़ाने के लिए व कोविड-19 से बचाव के प्रति किया गया जागरूक

मलिन बस्ती के बच्चों के अभिभावकों को पढ़ाने के लिए व कोविड-19 से बचाव के प्रति किया गया जागरूक

जनपद- बदायूं
एक्शन एड के सहयोग से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना की सहायक जिला समन्वयक कमलेश कुमारी ने शेखूपुर की मलिन बस्ती में जाकर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया। और बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा प्रवासी परिवार के साथ आए हुए बच्चों, शिक्षा से वंचित बालिकाओं व अनाथ, निराश्रित बच्चों की जानकारी प्राप्त की । और उन्हें बाल श्रमिक विद्या योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।ताकि उन अनाथ, निराश्रित बच्चों को बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ प्राप्त हो सके। और सभी बच्चे पढ़ लिख कर भविष्य में कुछ बन सके इसी कामना के आधार पर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
जैसे-*घर से बाहर जाते समय मुंह व नाक को मास्क ,रूमाल, गमछा आदि से ढक कर जाएं।
*अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह से धोए।
*लॉकडाउन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
*बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों से किसी तरह का भेदभाव ना करें।यदि किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्ष्ण दिखाई पड़े तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दें आदि के बारे में जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read