Friday, March 29, 2024
Home जीवन शैली दुर्गा अष्ठमी पर कोतवाली प्रभारी ने कन्याओं को कराया भोजन।

दुर्गा अष्ठमी पर कोतवाली प्रभारी ने कन्याओं को कराया भोजन।

दुर्गा अष्ठमी पर कोतवाली प्रभारी ने कन्याओं को कराया भोजन।

*बुलंदशहर के स्याना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा का सराहनीय कार्य छोटी कन्याओं को कराया भोजन।*

*आपको बता दें माता दुर्गे के व्रत चल रहे हैं उसी के दौरान आज दुर्गा मांता का आठवां व्रत है जिसे आठे भी कहा जाता है आज कोतवाली के पास बने घरों से छोटी कन्याओं को बुलाकर बड़े सम्मान के साथ उन्हें भोजन कराया।*

*इतना ही नहीं छोटी छोटी नन्ही बच्चियों में लीन होकर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने जय माता दी के नारे छोटी बच्चियों के साथ लगाए इस दौरान छोटी बच्चियां भी बहुत खुश नजर आए कन्याओं ने कोतवाली के अंदर भोजन बड़े ही इत्मीनान से खाया।*

*कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा अपराधों को रोकने में तो जाने ही चाहते हैं लेकिन वही धार्मिक भावनाओं में भी अलग ही उनका रोल रहता है तथा छोटे-छोटे बच्चों में बच्चे बन जाते हैं यह नजारा आपको इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा के इस कार्य से पूरे थाने सहित आसपास के इलाके में खुशी का माहौल छोटी कन्याओं को कोतवाली से खाना खाकर निकलते देखते हुए लोग कोतवाली प्रभारी की सराहना कर रहे हैं धन्यवाद दे रहे हैं।*

बुलंदशहर से अनिल कुमार मीना की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read