शराब बनानेवाले कारखानोपर एक्साईज विभागकी कार्रवाई।18 लाख रुपये कीमती शराब और रसायन जप्त।
Anc….कोरोना वायरसके चलते सरकारने देश सहीत पूरे महाराष्ट्रमे लाँकडाऊन और संचारबंदी लागू की है। इसीका फायदा उठाते हूये।कुछ लोगोने जंगल और बिल्डिंगके टँरेसपर अवैध गावठी शराब बनानेके कारखाने शूरु कीये है।एसी गुप्त जानकारी बदलापूर एँक्साईज विभागके पूलिस को मिली थी।
Vo….मिली जानकारी के आधारपर एक्साईज विभागके पूलिस सुप्रिडेन्टेन नितीन घूले के आदेशपर पूलिस निरीक्षक आर.एम.घनशेट्टी,दूय्यम निरीक्षक पी.जी. रुईकर,आर.बी.राठोड,के पूलिस टीमने अंबरनाथ,बदलापुर उल्हासनगरके मांगरुळ गावके खेतमे और बिल्डीगके टँरेसपर अवैध रुपसे शूरु गावठी शराबके कारखानोपर छापा मारकर 535 लीटर गावठी शराब,162 लीटर ताडी,68,750 लीटर रसायन,9.1लीटर विनापरवाना बियर,एक टँम्पो एक मोटारसायकल ऐसा करीबन18 लाख,66 हजार रुपये कीमती सामग्री जप्तकर तिन लोगो को हिरासतमे लीया है।आगे की तलाश पूलिस कर रही है।
बाईट…प्रशांत रुईकर(दूय्यम निरीक्षक)
बदलापूर से सुनील शर्मा