Friday, March 24, 2023
Home विदेश मोदी को दुनिया का सलाम, UAE के बाद अब रूस देगा अपना...

मोदी को दुनिया का सलाम, UAE के बाद अब रूस देगा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था. अब रूस ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला एक और सम्मान

लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रूस से अच्छी खबर आई है. नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक और सम्मान मिला है. रूस ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का फैसला किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसको मंजूरी दे दी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था.

रूसी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है, ”12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया गया है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया है.

View image on TwitterView image on Twitter

Previous articleपैसों के लिए जंग लड़ती है ये फौज, किराए पर मिलते हैं फौजी
Next article– कानपुर में केस्को विभाग का काला कारनामा,,काले खेल में शामिल है सत्ताधारी सरकार के कुछ नेता,आम जनता की नही है परवाह,,, एंकर- यूं तो आप ने बहुत सुना होगा कि सरकार और उसके सरकारी विभाग आम जनता की हिफाजत व उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए होते हैं लिहाजा मकसद होता है कि जनता के हित के ही बात हो,लेकिन साहब यहाँ कानपुर के विद्यार्थी नगर इलाके की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है वॉइस ओवर- गौरतलब है कि मामला कानपुर के विद्यार्थी नगर इलाके का है जहां पर तकरीबन दर्जनों घरों के लोग कानपुर की केस्को एमडी से पीड़ित हैं आप को बता दें कि आखिर इन घरों की समस्या क्या है सुनिए जरा आप भी और बताइए क्या सही है और क्या गलत दरअसल दर्जनभर घरों की समस्या के एक बहुत बड़ा कारण है ,,कारण यह है कि जिस मोहल्ले भर में ये घर हैं उस घर की गली की चौड़ाई मात्र गलभग 10 फिट की है और उस छोटी सी गली में पहले से ही घरेलू बिजली की लाइन पड़ी हुई है और अब उसी लगभग 10 फिट की गली में दूसरी लाइन डाली जा रही है।देखिए ये तस्वीर वॉइस ओवर 2- आखिर समस्या इतनी गंभीर क्यो है आप को बतां दे कि जो दर्जन भर घर पड़ने वाली दूसरी बिजली लाइन का विरोध कर रहे हैं उनकी एक समस्या का और भी कारण सामने आया है।कारण यह है कि अगर बिजली विभाग उसी गली मोहल्ले में बिजली लाइन डालता है तो जान माल का खतरा भी बढ़ जाएगा,,,,, आप को बतां दें कि अब दर्जनों भर घरों की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है उनका अपना आरोप क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ व अन्य लोंगो पर भी है वर्तमान में बीजेपी पार्षद विनोद पाल उसी वार्ड में विवादित व्यक्ति के श्रेड़ी में आतें है आरोप है पार्षद ने अपने दो अपने मिलने वालों घरों को बचाने के लिए दर्जन भर घरों की जान जोखिम में डाल रहा है और स्थानीय पुलिस बल के दबाव के रौब झाड़ रहा है आप को ये भी बतां दे की यह मुद्दा काफी संगीन है जिसके चलते कुछ महिलाओं ने के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read