मूसलाधार बारिश से किसान की फसल बर्बाद
आप यह जो तस्वीर देख रहे हो यह यूपी के जनपद बुलंदशहर की है जहां पर बिन मौसम बरसात होने से किसान की फसल पूरी तरह से बर्बाद और चौपट हो चुकी है एक तरफ तो किसान महंगाई की मार से जूझ रहा है लेकिन दूसरी तरफ कुदरत ने किसान को पूरी तरह से बर्बाद कर डाला है आखिर किसान अब अपना पेट पालन कैसे करेगा जहां किसान को धान की फसल से उम्मीद लग रही थी कि वह अपने परिवार का पालन पोषण फसल बेचकर कर लेगा लेकिन 24 घंटे से अधिक तेज बारिश होने से किसान के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है खेतों में धान की फसल कटी हुई पड़ी है और करीब खेत में एक 1 फुट पानी भर गया है इससे किसान का धान खेत में ही गल जाएगा और जो धान बच पाएगा उसकी गुणवत्ता भी बिल्कुल बेकार हो जाएगी जिससे व्यापारी मनमाफिक किसान की फसल को खरीद पाएंगे आखिर ऐसे हालातों में किसान अब क्या करें जिन किसानों ने लाह की फसल को वो दिया था वह उपज ने से पहले ही बर्बाद हो चुकी है जिन किसानों ने अगेती आलू की फसल बो दी थी वह आलू की फसल भी बर्बाद हो चुकी है जब के न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड पर जाकर किसानों से बात की तो किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाया एक तरफ तो महंगाई ने किसान की कमर तोड़ रखी है अब कुदरत ने भी किसान की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है आखिर किसान की भरपाई अब कैसे होगी किसान अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेगा आखिर अपने परिवार के बच्चों को किस तरह से पढ़ा पाएगा यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर जहां धान की फसल में किसान कर्ज कर कर लागत लगाता है और करीब एक बीघा फसल में 3000 से लेकर 32सौ रुपये तक लगात आती है तो जिस तरह किसान की फसल बारिश से बर्बाद हो चुकी है आखिर वह लागत भी आपके साथ कैसे चुका पाएगा ।
बाइट।रामू किसान
बाइट।दिनेश किसान
बाइट।पवन कुमार किसान