Sunday, March 26, 2023
Home देश बड़ा हादसा :- फिर हुआ ट्रेन का बड़ा हादसा 22 डब्बे बुरी...

बड़ा हादसा :- फिर हुआ ट्रेन का बड़ा हादसा 22 डब्बे बुरी तरह पलटे यहां की सभी ट्रेनें रोकी गई

कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलटी।कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे।गाड़ी नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी ट्रेन।ट्रेन पूर्ण रूप से हुई क्षतिग्रस्त एवं पटरिया भी हुई पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत।करीब 24 से 25 डिब्बे हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त।
डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से हुआ बन्द एवं डी एफ सी लाइन भी हुई प्रभावित।
ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।रेलवे कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद।रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन पलटने के कारण का पता लगाया जा रहा है एवं बारीकता से जांच कर ट्रैक को सुचारू रूप से पुनःचालू करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा।सुबह तड़के करीब 4 बजे की घटना।

जिसके बाद कानपुर सेंट्रल में दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं जब यात्री कैसे पूछते तो जब किसी रेलवे अधिकारी व रेलवे कर्मचारी से पूछते थे तो वह उनको सही जानकारी नही देते थे इससे यात्रियों में काफी आक्रोश है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read