पीड़ित वृद्ध दम्पति ने अपनी पुत्री की खोज में दरदर भटक रहे, उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार,
सहायल(औरैया) पुत्र की व्यथा भुलाकर वृद्ध दम्पति अपनी पुत्री की तलाश में दरदर भटक रहे, कहीं से मदत न मिलते देख मीडिया से लगाई न्याय की गुहार
थाना सहायल क्षेत्र ग्राम पुरवा फकीरे निवासी रतीराम जिनके पुत्र सर्वेश का दुर्घटना में पैर टूटने के कारण वह अपने परिजनों सहित अपने लड़के का इलाज कराने हेतु हैलट अस्पताल कानपुर चले गये, इस दौरान इनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी मौका देख गांव के ही निवासी अखिलेश, विमलेश एवं उनकी बहिन साधना देवी पुत्रगण बिनोद कुमार जबरन उसे कहीं ले गये है, जबकि उक्त लड़की के बारे में कई ग्रामीणों ने बताया हैकि लड़की बहुत ही सीधीसाधी थी अचानक इस तरह की घटना से कुछ संदिग्धता का कारण लग रहा है, पीड़ित के द्बारा दिये गये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है,पीड़ित का कहना हैकि क्षेत्रीय पुलिस के द्बारा उनकी पुत्री की खोजबीन करने में लापरवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी नही कर रहे है जिससे व्यथिथ होकर उन्होने उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र भेजते हुए पुत्री को खोजने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है
वही थाना प्रभारी सहायल ने मीडिया को बताया हैकि पीड़ित द्बारा बताये गये आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनका पता लगाया जा रहा शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पुत्री का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है
रिपोर्टर : सत्येंद्र सेंगर