पानी की टंकी का ढक्कन नकली बनाने वाली कंपनी में हुई छापेमारी
थाना पनकी के अंतर्गत इंडस्ट्रियल पुलिस चौकी का मामला
पटना स्थित क्रेस्टिया पॉलीटच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक दुष्यंत पलरीवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि तकनीक चुराकर नकली ढक्कन बनाने का
बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है
उनकी कंपनी पानी की टंकी के ढक्कन बनाने का काम करती है उनकी कंपनी का ढक्कन आधुनिक और उनकी तकनीकी पर बनता है जिसमें ढक्कन के चलते टंकी के पानी का सामान्य तापमान 7से 10 डिग्री कम हो जाता है जिसकी पेटेंट मैंने भारत सरकार पेटेंट कार्यालय में पंजीकृत करा रखा है उस पंजीकृत प्रमाण पत्र के द्वारा उस वस्तु का उत्पादन कोई अन्य कंपनी नहीं कर सकती किंतु एक कंपनी रेसिंग इंडिया पीवीटी एलटीडी इंडस्ट्रियल एरिया कानपुर नगर में स्थित है इसके द्वारा निर्माण के विरुद्ध उल्लंघन करते हुए उपरोक्त वस्तु का उत्पादन एवं विक्रय किया जा रहा है इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनकी कंपनी के ढक्कन की ही तरह नकली ढक्कन बाजार में बिक रहा है जब उन्होंने तहकीकात की तो पता चला थाना पनकी के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल रिपोर्टिंग चौकी पनकी site-4 कानपुर नगर में स्थित रेसीनेक्स इंडिया की नाम से कंपनी इस तरह का ढक्कन बना रही है उसके बाद ही उसकी सूचना थाना पनकी को दी गई और पुलिस ने कंपनी में छापेमारी कर ढक्कन बरामद किए
और वही पनकी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने बताया की
क्रेस्टिया पॉलिटच प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढक्कन बरामद किए लेकिन उसकी वास्तविक्ता जांच के बाद ही सामने आएगी पुलिस ने लगभग पानी टंकी के ढक्कन जब्द किया हैं पुलिस मारका की जांच कर रही है मामला सही पाए जाने पर अथवा नकल की पुष्टि होने पर मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर : हरि गोविंद कुशवाहा