*धनकुट्टी अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर सांकेतिक श्रमदान*
दिनांक 12.11.2021 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा *धनकुट्टी अस्पताल* को लेकर तीन माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण अस्पताल के जर्जर भवन गिरवाने का कार्य नहीं कराया गया है। राजनैतिक बहानेबाजी करके उसको रोका जा रहा है। *अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर सांकेतिक श्रमदान किया* ।
1 हफ्ते में न टूटा तो सम्पूर्ण श्रमदान करेगें।
नगर निगम से पुनर्निर्माण के लिए एन. ओ. सी. देने की मांग की।
नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन ए.सी.पी. को सौंपा।
साथ में नीरज सिंह, अशोक केसरवानी, प्रभाकर शुक्ला ओमी,नंदलाल जायसवाल, पप्पन शर्मा, कृपाशंकर त्रिवेदी, दिनेश शुक्ला, राजकुमार यादव, सर्वेश यादव, दीपा यादव, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी, अमित गुप्ता, बिस्सू यादव, कन्हैया शुक्ला, निशांत गुप्ता, विक्की जायसवाल आदि मौजूद रहे।।