________________________
महिला सुरक्षा जागरूक अभियान
_________________________
..छात्राओ को आत्मसुरक्षा के प्रति किया जागरूक ….
….बेटियो को ना समझे कमजोर , हेल्पलाइन 1090 कॉल का करें इस्तमाल…ऋचा यादव
जहांगीराबाद । नगर के अनुपलाल बंसल इंटर कालेज में छात्राओ को दिये आत्मा सुरक्षा केटिप्स , मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन 1090 के बारे में दी जानकारी , प्रतिभा वर्मा बोली बेटियां ना समझे अपने को कमजोर , एसआई ऋचा यादव ने क़हा अपने साथ ना छुपाये किसी हुई घटना को । नगर के लाल कुआँ स्थित अनूपलाल बंसल बालिका इंटर कालेज में बेटियो को सुरक्षा हेतू एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बोलते हुये प्रतिभा वर्मा ने छात्राओ के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुऐ क़हा की अपने को किसी से कमजोर ना समझे, अगर आपके साथ कोई छेड़खानी करता हें तो उसको मुंहतोड़ जबाब दें । एसआई ऋचा यादव ने छात्राओ के मनोबल को बढ़ाते हुये क़हा की हम कमजोर तब तक हें जब तक हम अपने आपको कमजोर समझ रहें हें , अगर कोई आपके साथ कोई गलत हरकत करता हें तो चुप ना बेठे बल्कि साहस करें और उसकी जानकारी नारी सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 पर दें या फिर किसी नजदीक के पुलिस स्टेशन में दें । पुलिस आपकी हर संभव मदद के लिऐ तत्पर हें सभी को नारी सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 हे व विभिन्न हेल्पलाइन डायल 100 , दमकल 101,महिला हेल्पलाइन 181 एवं 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एम्बुलेंस 102 एवं 108, पैनिक बटन 112 के बारे में भी जानकारी देते हुये क़हा की यह नम्बर सभी को याद होने चाहिऐ, अपने को कमजोर बिल्कुल ना समझे । प्रधानाचार्य अर्चना गौतम ने छेड़खानी की घटना जब बढ़ती हें जब हम उन्हे छुपाते हें अगर डटकर सामना करें तो कोई दोबारा हिम्मत नही करेगा , इसलिये हमे अपने आत्मबल को बढ़ना होगा अपने को असहाय बिल्कुल ना समझे। महिला कंस्टेबल अनीता सिंह के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा
रिपोर्टर अनिल कुमार