Thursday, March 28, 2024
Home देश कोटेदार की कार्य शैली पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल डीएम से की...

कोटेदार की कार्य शैली पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल डीएम से की शिकायत

कोटेदार की कार्य शैली पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल डीएम से की शिकायत

बदायूं की तहसील बिल्सी क्षेत्र के राजबरौलिया नरैनी गाँव का है। जहाँ कोटेदार मंजू पत्नी पन्नालाल ने अपने ही ससुर नन्हूराम और अपने खास (अपात्र) लोगों के अन्त्योदय राशनकार्ड बनवा दिए । जबकि पात्र व्यक्तियों के नाम अधिकारियों की मिली भगत से सूची से भी कटवा दिए है और कोटेदार पति पन्नालाल ने कुछ लोंगो से पैसे लेकर राशनकार्ड बन बाने को कहा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कोटेदार पति ने कुछ ग्रामीणों
से राशनकार्ड के नाम पर पैसे भी लिए है लेकिन किसी के राशनकार्ड भी नहीं बने।ग्रामीणों का कहना है कि जब इन लोंगो ने कोटेदार पति से बात की तो टाल-मटोल करता है और राशन भी नहीं देता है और धमकी देकर राशन न देने की कहता है। परेशान हो कर राजेश सिंह, सूरज पाल, कुँवर पाल, राजेश, हरि सिंह, मुनीश, आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद के लिए गुहार लगाई है।

बदायूं से राजीव सक्सेना की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read