जनपद कानपुर नगर में आईटी एवं सुचना मंत्रालय भारत सरकार के अंर्तगत कॉमन सर्विस सेंटर (CSC )के द्वारा आज 11 अक्टूबर रविवार को जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरो पर hdfc बैंक के तत्वाधान में वाहन लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमे HDFC बैंक के कर्मचारी व सीएससी के जिला प्रबन्धक रोबिन सिंह राजीव शर्मा वही मौजूद रहे CSC के जिला प्रबंधक ने बताया कि पहले लोगो को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे CSC की यह पहल आमजन लोगो के लिए वरदान साबित होगी।