Wednesday, September 27, 2023
Home जीवन शैली उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के तत्वाधान प्रादेशिक योग प्रतियोगिता आयोजित

उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के तत्वाधान प्रादेशिक योग प्रतियोगिता आयोजित

 

संवाददाता: अमित राजपूत

उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के तत्वाधान प्रादेशिक योग प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर के फूलबाग स्थित यूनियन क्लब मे आयोजित उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के तत्वाधान में कानपुर देहात इकाई द्वारा प्रादेशिक योग प्रतियोगिता में विजयी हुये प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमे कुल छः आयु वर्ग की इकाई ने विजय का परचम लहराया कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष भावना श्रीवास्तव एवं संयोजन महासचिव रजत वर्मा के तत्वाधान मे किया गया मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे एवं विशिष्ट अतिथि पवन गुप्ता ने
विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया वही महापौर ने दो शब्द कहते हुए कहा की आज बच्चो ने साबित कर दिया कि संसाधन हो ना हो,आर्थिक स्थिति अच्छी हो या बुरी परंतु हुनर और योग्यता से श्रेष्ठ कुछ नहीं होता कम संसाधनों में भी इस तरह से भारी संख्या में बच्चों द्वारा पदक जीतना बेहद गौरव का विषय है
इस अवसर पर चेयरमैन सिद्धार्थ काशीवार जी ने निशुल्क योग सिखाने हेतु पूरे जिले में शिविर लगाने व साथ ही साथ एक बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य के तहत सैन्य कर्मी एवं पुलिस बल के लिए आसान एवं बेहद कारगर स्ट्रेस मैनेजमेंट शिविर का आयोजन करने की बात कही इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी श्री अजय प्रकाश तिवारी एवं प्राकृतिक चिकित्सक रानू जैन को एसोसिएशन में पदाधिकारी मनोनीत किया गया
कार्यक्रम मे बच्चों ने संगीतमय योग आसनों का प्रदर्शन भी किया
इस अवसर पर चेयरमैन सिद्धार्थ काशीवार,अध्यक्ष भावना श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष अन्नू झा,
महासचिव रजत वर्मा,मीडिया प्रभारी शुभम कपूर,आशुतोष भटनागर,अरविंद गुप्ता,मुकुल साहू,सूनील अग्रवाल,दीपक गुप्ता,गौरव झा,अनुज गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read